Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़: 6 घंटे तक तैरकर ‘ग्राम पुरई’ के बच्चे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुर्ग- जिले का पुरई गांव जहां एक छोटे से तालाब में तैराकी करने वाले कई बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर के तैराक बन गए पूरे गांव के इसी डोंगिया तालाब में तैर कर कई बच्चों ने दर्जनों मेडल जीते, लेकिन आज का दिन इस गांव के लिए बेहद खास था, क्योंकि गांव के ही एक तैराक ईश्वर ओझा ने लगातार 6 घंटे तैर कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।



दुर्ग जिले के पूरे गांव में जबरदस्त माहौल था, हर कोई गांव के बाहर बने डोंगिया तालाब की ओर जाने आतुर था क्योंकि आज उनके गांव का ही एक 17 साल का बेटा लगातार 6 घंटे तक तैरकर इस गांव का नाम पूरे देश भर में रोशन करने वाला है, सुबह 11 बजे से बिना रुके 6 घंटे तक लगातार पैर कर ईश्वर ने खुद को सिद्ध कर दिया की बिना स्विमिंग पूल के बिना बेहतर सुविधाओं के भी गंदे से तालाब में लगातार तैराकी की प्रैक्टिस करने वाले ग्रामीण इलाके के बच्चे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं।



पूरे डोगियां तालाब के चारों सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है, जो ईश्वर का हौसला बढ़ाने में लगे है, लगातार 6 घंटे तैरने के बाद देर शाम वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा दिया गया समय खत्म होते ही जब तालाब से बाहर निकाला तो घर वालों ने आरती उतारकर उसका स्वागत किया, लगातार छह घंटे पानी में रहकर ईश्वर का पूरा शहीर कांपता रहा, लेकिन उसके चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास झलक रहा था, कि आखिर उसने वह कर दिखाया।

Exit mobile version