Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ : वायरस को बढ़ते हुए सरकार ने लगाए एक और जिले में हुए 144 धारा लागु

कांकेर : कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ सरकार बलौदाबाजार के बाद कांकेर जिले में धारा 144 लागू  कर दी गई है। यहां चल रहे वार्षिक मेले को प्रशासन ने बंद करा दिया है । पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर 4 दिवसीय मेले को बंद कर दिया, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते फैसला लिया गया है।

इसके पहले आज बलौदाबाजार जिले में भी धारा 144 लगा दी गई है, इसके साथ ही सभी सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है, यां 33% क्षमता के साथ होटल-रेस्टोरेंट संचालित होंगे। साथ ही
सिनेमा, मैरिज हाल, कोचिंग सेंटर में भी 33% क्षमता होगी। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी किया है।
कोरिया जिले में भी धारा 144 लगा दी गई है, यहां भी सभी धार्मिक, सामाजिक, रैली, जुलूस, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। होटल, रेस्टोंरेंट, सिनेमा आदि को एक तिहाई क्षमता से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।
Exit mobile version