Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

रानीतराई में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन नवनिर्माण एवं विस्तारीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में पीने के पानी की सप्लाई ही नहीं, पानी के प्रबंधन और सिंचाई का एक व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने को लेकर भी बड़े स्तर पर काम चल रहा है- अशोक साहू

रानीतराई – ग्राम रानीतराई में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल पाइप लाइन नवनिर्माण एवमं विस्तारीकरण कार्य (लागत 55.47 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं मुख्यमंत्री जी के ओएसडी माननीय श्री आशीष वर्मा जी के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी , जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन टिकरिहा जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी जामगांव (आर) के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर जी के करकमलों से संपन्न हुआ ।



भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ जिला पंचायत उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं कहा कि जल सर्वाधिक मूलभूत आवश्यकता है बिना जल के न मानव का न किसी जीव जंतु का अस्तित्व संभव है , माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार द्वारा जल के परंपरागत स्रोतों (नदी, नाला, तालाबों) में जल के समुचित संरक्षण एवमं प्रबंधन हेतु अनेक व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है जो की जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ भू-जल स्तर सुधारने में भी काफ़ी मददगार साबित हो रही है, प्रदेश के सभी निवासियों के आवास तक पर्याप्त सतत एवं गुणवत्ता पूर्ण जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार कृतसंकल्पित है। वर्षा के जल का नदी- नालों में स्टॉप डेम में समुचित संरक्षण के बाद जल के सुसंगत उपयोग हेतु हमारे अँचल में अनेक परियोजनायें निर्माणाधीन है जल के मामले में शीघ्र ही हम आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हैं।

जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन टिकरिहा जी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत रेटो फिटिंग कार्य के भूमिपूजन के सुअवसर पर उपस्थित समस्त जनों को चैत्र नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायेँ देकर ग्राम रानीतराई में विगत तीन वर्षों में स्वीकृत हुये अनेकों विकास एवं निर्माण कार्यों जानकारी ग्रामवासियों को दी ,एवं कहा कि दशकों पुरानी माँग महाविद्यालय, स्टेडियम , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं रानीतराई एनीकट से पेयजलापूर्ति हेतु वृहत सामुदायिक पेयजल परियोजना भी प्रक्रियाधीन है ।



यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी की दूरदर्शिता से आज नदी नालों में स्टॉप डेम बनाकर वर्षा जल को लिफ़्ट इरिगेशन के माध्यम से ग्रामों के तालाबों को जोड़कर सिंचाई हेतु प्रयोग से न केवल सूखे की समस्या से निजात मिलेगी अपितु सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भरता के साथ उत्पादकता भी बढ़ेगी आज नदी किनारे के गाँवो केसरा, बोरेन्दा, कौही,चुलगहन, ओदरगहन, किकिरमेटा एवमं ग्राम भंसुली , तेलीगुण्डरा, रंगकठेरा के नालों में लिफ़्ट इरिगेशन निर्मित एवं निर्माणाधीन है भविष्य में सिंचाई हेतु जलसंकट से हम सब को मुक्ति मिलने वाली है जल जीवन मिशन के माध्यम से पेयजलापूर्ति भी सुचारू रूप से आप सब को होने लगेगी जल जीवन मिशन से रानीतराई क्षेत्र को लाभान्वित करने के लिये छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी एवं उनके ओएसडी माननीय आशीष वर्मा जी कोटिशः धन्यवाद एवं आभार।

जल जीवन मिशन के भूमिपूजन अवसर पर ग्राम रानीतराई के सरपंच निर्मल जैन जी, वृहत्ताकार सेवा समिति के संचालक मंडल के सदस्य एवं गौठान समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण टिकरिहा जी , मछुवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष केजू राम निषाद जी , केदार वर्मा जी, पूर्व सरपंच भूपेश ठाकुर जी, हेमंत विश्वकर्मा जी, अनिरुद्ध यादव जी , सुमित विश्वकर्मा जी, नाथूराम पारधी जी, चंद्रहास चक्रधारी जी , भविष्य जैन जी, शब्बीर खान जी , हरिश्चंद्र वर्मा जी, दीपक पारधी जी, पंचगण बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Exit mobile version