Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, सबसे ज्यादा केस रायपुर और रायगढ़ में

रायपुर : छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगे है, बिलासपुर में 31 संक्रमित मिले हैं। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्याद पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। संक्रमितों में 21 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कल भी पूरे प्रदेश में 150 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 550 के पार हो गई है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।



स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 24710 टेस्ट हुए थे, जिसमें 150 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 16 मरीज स्वास्थ होकर घर लौटे। राहत की बात ये है कि प्रदेश में कल एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और 12 जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन रायगढ़ के बाद अब रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि कल रायपुर में 28, बिलासपुर में 31, रायगढ़ में 32, कोरबा में 21 और दुर्ग में 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version