Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ में जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की अब नहीं खैर ,जांच अधिकारी नियुक्त

ब्यूरों रिपोर्ट 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 के नए वेरिएन्ट ओमिक्रॉन के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। कतिपय बड़े व्यापारियों एवं किराना व्यावसायियों द्वारा खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी एवं अधिक दामों पर विक्रय करने की शिकायतें विभिन्न माध्यमों से मिलने पर जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

कलेक्टर सिन्हा ने शिकायतों के निराकरण के लिए सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक एवं खाद्य निरीक्षक अंगद ठाकुर को राजनांदगांव अनुविभाग, सहायक खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके को डोंगरगढ़ अनुविभाग, सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्ववर चेलक, खाद्य निरीक्षक रूपेश साहू एवं खाद्य निरीक्षक कल्याणी मरकाम को डोंगरगांव एवं मोहला अनुविभाग, खाद्य निरीक्षक विनोद सागर को खैरागढ़ अनुविभाग तथा खाद्य निरीक्षक सुश्री गरिमा सोरी को गण्डई-छुईखदान अनुविभाग के लिए जांच अधिकारी बनाया है।



निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेमीचंद पटेल राजनांदगांव शहर, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, अम्बागढ़ चौकी, मोहला एवं मानपुर क्षेत्र के लिए तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री अंगेश्वरी कचलाम को राजनांदगांव ग्रामीण, खैरागढ़, छुईखदान एवं गण्डई क्षेत्र में जांच कार्य में सहयोग करेंगे। कलेक्टर ने जांच अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version