1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ था। इसी के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन द्वारा 1 नवम्बर सोमवार को छत्तीसगढ़ राज सिरजन दिवस के रूप में पूरी भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन ब्लाक अध्यक्ष मधुकांत साहू ने बताया की छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का मूल उद्देश्य अपनी संस्कृति धरोहर की रक्षा और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ अस्मिता को बनाये रखने का निरन्तर प्रयास कर रही है। और वही इस संगठन में अब शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों में संगठन की मजबूती को बनाये रखने के लिए सरपंच पंच से लेकर सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के जनप्रतिनिधि भी अब छत्तीसगढ़िया vs बाहरीवाद की इस जबर लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
इसी कड़ी में पाटन के समीप पुरातात्विक धरोहर ग्राम तरीघाट के सरपंच श्री अशोक साहू जी के सौजन्य से समस्त ग्रामवासी तरीघाट पाटन द्वारा छत्तीसगढ़ राज सिरजन दिवस को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। ग्राम तरीघाट में छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य मूर्ति स्थापना के साथ जबर बाइक रैली का आयोजन किया गया है। और साथ ही सायमकालीन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है
यह बाइक रैली उतई,परसदा,कुम्हारी,अभनपुर और आसपास के ग्रामीण अंचलों से चलकर ग्राम देवादा में 11:30 बजे इकट्ठा होकर एक साथ छत्तीसगढ़ महतारी आरती के बाद महतारी वंदना गीत के साथ पाटन होते हुए 2:30 बजे ग्राम तरीघाट के लिए सोभायात्रा के रूप में प्रस्थान कर माँ महामाया दाई मंदिर के पास इकट्ठा होकर भोगप्रसादी वितरण के पश्चात समस्त ग्रामवासी द्वारा माँ महामाया दाई से राउत नाचा,सुआ और बम्बू आर्ट मॉडल का रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए गांव भ्रमण के बाद नंदी चौक मुख्य चौराहे पर आकर रैली, सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
श्री अशोक साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य पहुना के रूप में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित बघेल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय यादव जी, प्रदेश सयोंजक गिरधर साहू जी व प्रदेश व जिला के अन्य पदाधिकारीगण व सेनानीगण उपस्थित होंगे। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन पदाधिकारियों और सेनानियों और समस्त ग्रामवासी तरीघाट के द्वारा सभी छत्तीसगढ़िया परिवार को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का न्योता दिया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के दुरुग जिला अध्यक्ष अरुण गंधर्व जी, उपाध्यक्ष राहुल वर्मा, पाटन उपाध्यक्ष सुभम वर्मा, संयोजक बबलू साहू, महामंत्री कुलदीप वर्मा, युवा अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, युवा उपाध्यक्ष प्रोग्रेस साहू,ग्रामीण अध्यक्ष हिमांशु वर्मा,उपाध्यक्ष प्रवीण यादव,मीडिया प्रभारी विजयकांत साहू, मेंघनाथ साहू, रोशन साहू,देवराज निषाद जी मनीष ध्रुव, अनिल कामड़े जी सम्मिलित है।।