रायपुर- छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पं क्ं.3275 की महाधिवेशन 2022 गोवर्धन सभा भवन समस्त कुटुम्बगण के बीच में कार्यवाही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेश सोनकर अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय सोनकर समाज की सादर उपस्थिति रहा जो कि छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पं.क्र.3275 की गतिविधियों का प्रशिक्षण एवं विमोचन करने के लिए उत्सुकतापुर्वक उपस्थिति हुई सोनकर समाज की संगठन संक्षिप्त परिचय को राष्ट्रीय स्तर पर उच्च गतिविधियों के साथ समाज की नाम को उचाईया में ले जाने का प्रयास करेंगे।
छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पं.क्र.3275 की महाधिवेशन में माननीय श्री राजेश सोनकर अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय खटिक सोनकर समाज बतौर मुख्य अतिथि पधारे एवं समाज की गतिविधियों का प्रशिक्षण एवं विमोचन किया
