Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छतीसगढ़ मानव अधिकार जनजागरण फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ले रहे हैं स्कूलों का जायजा l

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ गरियाबंद सैयद बरकत अली की रिपोर्ट

अधिकारियो की चुप्पी की मार झेल रहे आदिवासी बच्चे

क्या इन विषयों का लेखा जोखा शासन को नहीं मिलता छायाप्रति सहित।।

नल-जल कनेक्शन से लेकर कई अहम मुद्दा की खुलासा की दावा

विकास खण्ड मैनपुर के कई स्कूलो में अभी भी शिक्षिको की कमी क्यों??

गरियाबंद -गरियाबंद जिला मैनपुर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों का आज मानव अधिकार जनजागरण फाउंडेशन के ब्लॉक उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सैयद बरकत अली एवं अमलीपदर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मकरध्वज प्रधान ने आज कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया एवं प्रधान पाठकों से कई मुद्दों पर चर्चा किया जैसे स्कूलों की सफाई, रंग रोगन, मध्यान्ह भोजन, स्कूलों में लगे नल,वृक्षारोपण,शिक्षक की उपस्थिति, छात्रों का जाति निवास इन सभी प्रकार के मुद्दों पर चर्चा किया गया जहां पर स्वच्छता की जरूरत है या मध्यान्ह भोजन में सुधार करने की प्रधान पाठकों को पदाधिकारियों द्वारा कहा गया अवगत हो की विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल लगाने के संकुल समन्वयक व शिक्षकों की आवश्यक बैठक ली गईं तो उसमे सबसे पहले साफ- सफाई, रंग-रोगन पर तथा अन्य विषयों में चर्चा की गईं जिसमे स्कूल खुलने के पूर्व रग रोगन साफ सफाई स्कूलों में होनी थी लेकिन आज भी ऐसे कई स्कूल देखने को मिला जिसमे काफी सुधार करने की आवश्यकता है जिनका अभी मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है एवं जहां पर भी समस्या या साफ सफाई, पीने की पानी व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन में अनियमितता मीनू चार्ट के अनुसार नहीं दिए जाने वाले स्कूलों की लिस्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं l

Exit mobile version