Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

चैत्र नवरात्रि पर जसगीत गाकर कर रहे माता सेवा ; मंदिर-देवालयों में श्रद्धालुओं का लग रहा है तांता

विक्रम नागेश/गरियाबंद; चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर अमलीपदर अंचल के देवी मंदिरों में नवदुर्गा पूजा करने श्रद्धालुओं का रोज तांता लग रहा है!श्रद्धालु भक्त अपने मनोकामनाओं को लेकर ज्योत जलाये हुए हैं जिसका रोज संध्या पूजा अर्चना कर मन्नते मांग रहे हैं। इतना ही नही बल्कि अंचल के सुप्रसिद्ध मां शारदा जसगीत मंडली के कलाकारों द्वारा देवी जस गायन कर माता सेवा किया जा रहा है .इस सबंध में मंडली के संचालक राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक उमेश श्रीवास ने विस्तृत जानकारी देते हुए।


“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के संवाददाता को प्रेस वार्तालाप पर बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडली द्वारा नव दिन तक माता को प्रसन्न करने देवी माँ के नव स्वरूपों का अनेक रसों में वर्णन करते हुए सेवा जस गायन किया जा रहा है!ज्ञात हो कि गत दिनों महापंचमी के अवसर पर अमलीपदर नगर के शीतला मंदिर में माता श्रृंगार जस गायन किया गया।



उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से शीतला मंदिर के पुजारी श्याम पुजारी,मंडली के पदाधिकारी उमेश श्रीवास अवतार सिन्हा,जयराम यादव, ललित प्रधान,उत्तम प्रधान,बंसी साहू,प्रकाश प्रधान,कु.चंद्रकांता महंती,कु.रीता निषाद,कु.पिंकी यादव,कु.राखी सिन्हा कु.गायत्री निषाद कु.तारिणी महंती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धलुभक्त शामिल थे

Exit mobile version