घोरभट्टी में जनपद अध्यक्ष ने सी सी रोड का भूमिपूजन किया,
आरंग:- आम जनता के मूलभूत सुविधा को देखते हुवे, विकाशखण्ड के अंतिम छोर ग्राम- घोरभट्टी में 5 लाख के लागत से निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथों से किया गया।
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुवे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग योजना के अंतर्गत स्वीकृति हुई है,
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ग्रामीण अंचल में विकास एक बाद एक नया स्वीकृति किया जा रहा है, जिसे गांव समस्या दूर हो सके, ग्रामीणों मूल आवश्यकता को प्राथमिकता को ध्यान रखते हुवे शासन-प्रशासन कार्य किया जा रहा है।
भूमिपूजन के कार्यक्रम में प्रमुख दुर्गा राय-सदस्य जिला पंचायत रायपुर, प्रीति चंद्रशेखर साहू-जनपद सदस्य आरंग, कोमलसिंग साहू-अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, राजेश धुरंधर-जिला महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर, भगवती धुरंधर-जोन अध्यक्ष, अमरनाथ वर्मा-सरपंच ग्राम घोरभट्टी, डागेश्वर साहू, शोभा ध्रुव, राजू वर्मा, गैंदराम सिरमौर, तोमनलाल साहू , पवन वर्मा, महेश वर्मा लहरी वर्मा, चैतू जोशी, राजेंद्र वर्मा पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
