Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्राम मालगांव में नरसिंह निषाद को सर्वसम्मति से ग्राम पटेल मनोनीत किया गया

 

गरियाबंद:- गरियाबंद जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम मालगांव मैं ग्राम पटेल कँवली राम निषाद का निधन हो जाने के बाद पटेल पद रिक्त हो गया था जिसके लिए नामांकन 20 मई तक भरने का विज्ञापन जारी किया गया है जिसको लेकर ग्राम मालगांव में काम बंद करा कर पटेल चयन हेतु बस्ती मीटिंग किया गया ग्राम पटेल के चयन हेतु किसान व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया और मीटिंग में भारी की संख्या लोगो का भीड़ रहा ग्राम समिति के अध्यक्ष सालिक राम निषाद ने बताया कि ग्राम पटेल नाम के लिए गांव के सभी 13 वार्डों से दो दो लोग को निकाल कर एक समिति बनाकर नाम चयन करने हेतु अलग जगह भेजा गया और कहा गया की आप सभी सदस्य एक मत होकर जो नाम को चयन कर लाएंगे उसे सभी को मान्य होगा और उसी प्रकार से समिति के सभी सदस्यों ने मालगांव के किसान नरसिंह निषाद पिता बुद्धू निषाद के नाम को ग्राम पटेल के लिए मीटिंग में सभी के सामने रखा गया जिसे सभी किसान व ग्रामीणों ने समर्थन दिया और सभी किसान व ग्रामीण गुलाल लगाकर नरसिंग निषाद बधाई दिए ग्राम पटेल के लिए मीटिंग में प्रमुख रूप से सालिक राम निषाद (ग्राम समिति अध्यक्ष), सलीम खान (ग्राम समिति उपाध्यक्ष), हेमलाल निषाद, दुखु राम निषाद, रामेश्वर निषाद, रोहित सिन्हा, निरंजन ध्रुव,भीम निषाद, हेमलाल ध्रुव, भीखम नेताम, धरमु निषाद, बालक राम कोटवार, फिरतु ध्रुव, मिलेश निषाद, देवलाल निषाद,अमृत निषाद,झनक सिन्हा, घनश्याम निषाद, परमेश्वर यादव, यशवंत ध्रुव, अमरसिंग निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version