Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्राम पंचायत बकली में हुआ “गोधन न्याय योजना” का शुभारंभ

गरियाबंद। राजिम क्षेत्र की ग्राम पंचायत बकली में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना”गोधन न्याय योजना” गौठान में गोबर खरीदी का शुभारंभ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भावसिंग साहू रहे ,वही अध्यक्षता, रामकुमार गोस्वामी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति राजिम द्वारा की गई।

सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर 04 पशुपालको से गोबर खरीदी कर योजना का शुभारंभ किया गया । कृषक तुलसीराम घृतलहरे से 54 kg ग्वाल यादव से 43 kg हरियादव से 33 kg डोमर साहू से 51 kg गोबर ख़रीदी किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंग साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र है, किसानो,मज़दूरों का दर्द को समझते है। प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक राजिम अमितेश शुक्ला जी के नेतृत्व में राजिम विधानसभा क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। उन्हें भी हमेशा किसानों मज़दूरों की चिंता रहती है।

सरपंच प्रतिनिधि व जोन अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुये गौठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक अमितेश शुक्ल की प्रशंसा करते हुये मुन्ना कुर्रे ने कहा कि , माननीय विधायक महोदय निरंतर अपने क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों व महिला स्व सहायता समूहों को योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित करते हैं। राजिम क्षेत्र की जनता को अपने घर के सदस्य जैसा समझते है। अमितेश शुक्ल के नेतृत्व में किसान तरक़्क़ी कर रहे है । राजिम क्षेत्र में सिंचित नहरों की वजह से क्षेत्र के किसानों के चेहरे परख़ुशी है । किसानों दुगना फसल ले रहे है पानी की समस्या कभी नही होती , रामकुमार गोस्वामी जी मंडी अध्यक्ष ने कहा गोबर ख़रीदी से पशुपालकों के साथ साथ महिला समूह और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भावसिंग साहु, रामकुमार गोस्वामी, सरपंच श्रीमती करेलिया कुर्रे, सरपंच प्रतिनिधि व जोन अध्यक्ष मुन्ना कुर्रे,उपसरपंच मनीराम मिरी,अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब गौतम रात्रे,ग्राम प्रमुख विष्णु मन्नाडे,पंचगण श्रीमती निशा साहू, फेरुलाल खूंटे,दीपक टंडन, गोपी विश्वकर्मा, केशोराम ध्रुव एवम ग्रामवासी महेंद्र मिरी,दीनबन्धु बंजारे,इन्दरमन तारक,भारत मिरी, ग्वाल यादव,संतराम मारकंडे, बल्ला साहू,कमलेश खूंटे, देवराज कुर्रे आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version