Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कौही सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा ने की मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमवीरों के साथ खुशियाँ साझा

CG24 NEWS :- ग्राम पंचायत कौही की सरपंच माननीया श्रीमती मनोरमा टिकरिहा व अन्य सभी ने मनरेगा कार्य स्थल पर कार्यरत श्रमिक भाइयों, बहनों के साथ श्रमवीरों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की खुशियां साझा की सभी श्रमिकों को बधाई एवमं शुभकामनायेँ देकर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। रानितराई- स्वयंभू भगवान महाकाल की नगरी कौही में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत प्रक्रियाधीन तालाब गहरीकरन कार्य में उपस्थित श्रमवीरों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मनाया अंतररष्ट्रीय श्रमिक दिवस।



रानीतराई- श्रमवीरों के परिश्रम त्याग एवमं समर्पण को समर्पित अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के शुभ अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी, जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकरिहा जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव (आर) के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर जी एवं ग्राम पंचायत कौही की सरपंच माननीया श्रीमती मनोरमा टिकरिहा व अन्य सभी ने मनरेगा कार्य स्थल पर कार्यरत श्रमिक भाइयों, बहनों के साथ श्रमवीरों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की खुशियां साझा की सभी श्रमिकों को बधाई एवमं शुभकामनायेँ देकर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया एवं सभी श्रमवीरों के साथ छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पहचान बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं छत्तीसगढ़िया पन का आनंद लिया।

श्रमवीरों को समर्पित दिवस में जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू जी ने सभी श्रमिकों को प्रणाम कर उनके योगदान के लिये सभी श्रमवीरों को धन्यवाद देकर राष्ट्रनिर्माण में उनके अनवरत परिश्रम, कार्यकुशलता, हौसले एवमं त्याग समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया एवं कहा कि श्रमिक ही कृषि विकास निर्माण कल कारखाने एवं संयंत्रों के आधारस्तंभ हैं उनके योगदान के बिना किसी भी प्रकार के निर्माण एवमं उत्पादन असंभव हैं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी श्रमवीरों के कल्याण एवमं उत्तम जीवनशैली के लिये सर्वदा समर्पण से कार्यरत हैं, राजीव गांधी न्याय योजना, एवमं राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं के सफ़ल संचालन से सभी श्रमवीरों को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हैं, हम सबको मिलकर नवा छत्तीसगढ़ आप सभी के सहयोग से गढ़ना है।

जनपद पंचायत पाटन सभापित माननीय श्री रमन टिकरिहा जी ने सभी श्रमिकों एवमं उनके परिवार वालों के कठिन परिश्रम लगन एवमं समर्पण के लिये कृतज्ञता व्यक्त कर कहा कि सभी प्रकार की वस्तुएं, सभी निर्माण सभी फ़सले श्रमिकों के पसीने के बदौलत ही अस्तित्व में हैं तीन मूलभूत आवश्यकताओं रोटी कपड़ा एवमं मकान के सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक श्रमिक ही हैं श्रमवीरों की वज़ह से ही राज्य, देश, एवं विश्व में निरंतर उत्पादकता संभव है सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था श्रमिकों के मजबूत कंधों पर ही टिकी है छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी श्रमवीरों के हित में निरंतर कार्यरत हैं, विभिन्न न्याय योजनाओं के माध्यम से एक ओर जहाँ उन्हें आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने की कयावद चल रही है, वहीं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं इलाज के लिये हाट बाज़ार क्लिनिक योजना का सफ़लतम संचालन भी किया जा रहा है , शिक्षा के क्षेत्र में भी स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना भी ग्रामीण अंचलों तक की गयी है ताकि ग्रामीण जनों किसानों, श्रमिकों के बच्चों को भी राष्ट्रीय, स्तर की शिक्षा मुफ़्त में प्राप्त हो सके।



इस अवसर पर सुमेश्वर ठाकुर, हेमू सोनकर, महेश्वर टिकरिहा, एनएसयूआई नेता बाबा चन्द्राकर, आयुष टिकरिहा, हरिनारायण साहू, धनेश्वर देवांगन, अमर सिंह निषाद, ध्रुव यादव, रामजी निषाद, मंगलू साहू, कृष्णा निषाद,गंगाराम साहू, सोहन साहू, परदेसी देवांगन, गजानन ठाकुर, उत्तम साहू, केकती यादव, भागा सोनकर, केवरा साहू, बुधियारिन निषाद, राजेश्वर यादव, कार्तिक साहू, उत्तम सोनकर , भुनेश्वर निषाद, कुंवारियां सोनकर, पुसू ठाकुर, रमेश सोनकर, दशेलाल यादव, रोहित साहू, कार्तिक साहू, अनिता सोनकर पंच, जानकी नेताम, राधा साहू, पिंकी निषाद, चैति देवांगन, किरण ठुकरा, रुपा साहू, रामेश्वरी साहू, केसरहिंन, केवरा निषाद, केवरा निर्मलकर, दुर्जन देवांगन, सहित सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version