दुर्ग ; पाटन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव ग्राम पंचायत अमलेश्वर बना नगर पंचायत. बतादे की नगर पंचायत बनाने के सम्बन्ध में दावाआपत्ति मांगने के बाद अब इसका राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। बताया जा रहा है की अमलेश्वर नगर पंचायत का सीमा क्षेत्र वही होगा जो ग्राम पंचायत का सीमा क्षेत्र अभी वर्तमान में है।
अब पाटन विधानसभा क्षेत्र में दो नगर पंचायत क्षेत्र हो जाएगा जिसमे नगर पंचायत पाटन पहले से अस्तित्व में है . ग्राम पंचायत अमलेश्वर के नगर पंचायत बनने से क्षेत्र के आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों में ख़ुशी का माहौल हैं, और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांट रहे हैं। वही लोग खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे।
क्षेत्र वासियों ने पटाखा फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार कर नये नगर पंचायत अमलेश्वर का स्वागत कर रहे हैं ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर नगर के युवकों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं माननीय चैतन्य बघेल जी एवं मुख्यमंत्री जी के OSD माननीय आशीष वर्मा जी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच सुश्री नंदिनी पठारी जी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के उपाध्यक्ष उमेश साहू जी ,महासचिव विकास वर्मा जी, युवा कांग्रेस पाटन सुमित ठाकुर जी, युवा नेता धर्मेंद्र साहू जी ,विष्णु यादव जी, कौशल जी गिरधर साहू जी पंच खिलेश्वर साहू जी आदि ने आदि लोगों ने खुशियां मनाई
