Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ग्राम झरगांव तेतलपारा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी आसपास क्षेत्र के भक्त हुए पूजा में शामिल

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट मैनपुर

गरियाबंद- जिला मैनपुर विकासखंड नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर ग्राम झरगांव तेतलपारा में जन्म अष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया यह विगत वर्षों विधि विधान से चलते आ रहा है। शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी क्षेत्र में अष्टमी तिथि को हुआ था इस दिन चंद्रमा वृष राशि में और सूर्य सिंह राशि में था इसलिए श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव भी इसी कारण में मनाया जाता है लोग इस त्यौहार पर पूरी रात मंगल गीत गाते हैं और इस त्यौहार को भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मानते हैं।

कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व हर साल पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है जिसे लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। लोग इस त्योहार की तयारी काफी पहले से कर देते हैं हालांकि श्री कृष्ण का पालन पोषण माता यशोदा तथा नंदलाल जी ने किया था श्री कृष्ण बचपन से ही बहुत शरारती थे जिसे मारने के लिए अत्याचारी मामा कंस ने बहुत से राक्षस भेजे थे लेकिन श्री कृष्णा ने उन राक्षसों का वध किया था
जैसे-जैसे श्री कृष्णा बड़े होते गए अत्याचारी मामा कंस के पाप का घड़ा भरता जा रहा था अंत में जब यह समय आ ही गया जब अत्याचारी मामा कंस के पाप का घड़ा भर गया तब श्री कृष्ण ने अत्याचारी मामा कंस के आतंक से मुफ्ती कराने के लिए मामा कंस का वध कर मथुरा वासी को कंस के अत्याचार से मुक्त कराया था तभी से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है

Exit mobile version