Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गोहरापदर में बड़े धूमधाम से मनाई गई ईद का त्यौहार

रोजे का पवित्र महीना रमजान 1 महीने की रोजा जैसे ही समाप्त होता है वैसे ही दुनिया भर के मुसलमान अपने सबसे बड़े त्योहार ईद उल फितर की तैयारी में जुड़ जाते हैं 1 दिन पहले शाम को जब चांद का दीदार होता है तो उसे मीठी ईद के नाम से जानते हैं मीठी ईद को लोग अपना रोजा तोड़ते हैं रमजान हिजरी कैलेंडर का नौवा महीना होता है तो सवाल के बाद आता है इस्लाम की जानकारो के अनुसार ईद का पर्व मुसलमानों के लिए एक महीना तक रोजा रखने का उपहार है इस दिन खुदा की खास मेहरबानी होती है भारत में मीठी ईद 2 मई 2022 दिन सोमवार (पीर )को मनाई जाएगी और ईद काल यानी मंगलवार को मनाई जाएगी ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं लोगों में सेवइयां मिठाइयां बांटते हैं एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं उसके बाद कब्रिस्तान जाकर फातिहा दरूद पढ़ी जाती है मरहूम के हक में दुआ किया जाता है मुस्लिम जमात गोहरापदर झरगांव धुरवागुड़ी केंदुपाटी यह समस्त मुस्लिम भाई के द्वारा गोहरापदर ईदगाह मैं बड़ी धूमधाम के साथ नमाज अदा की गई एवं एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी

Exit mobile version