Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गुरू रूद्र कुमार के प्रवक्ता के पाटन आगमन पर तहसील सतनामी समाज पाटन ने किया स्वागत

“करन साहू की रिपोर्ट”

अहिवारा विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा सतनामी समाज के गुरू रूद्र कुमार जी के प्रवक्ता डॉ.कौशल, रायपुर जिला महंत संतराम सारंग एवं समाजिक कार्यकर्ता अश्विनी चेलक, जैतराम जांगड़े का शुक्रवार 8सितम्बर को संक्षिप्त प्रवास पर पाटन आगमन हुआ।

इस अवसर पर तहसील सतनामी समाज पाटन के अध्यक्ष सोहन बघेल, संरक्षक शीतकरण महिलवार,सचिव कौशल रात्रे, सलाहकार एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बंशीलाल कुर्रे, कोषाध्यक्ष शिवनंदन बंजारे, उपाध्यक्ष शिव प्रसाद देशलहरे, शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे, समाजिक कार्यकर्ता मूशन धृतलहरे एवं रोहित बंजारे ने तहसील सतनाम भवन पाटन में आत्मीय स्वागत करते हुए सतनामी समाज में उत्तरोत्तर विकास हेतु शिक्षा एवं समाजिक सरोकार तथा समाज के दशा एवं दिशा पर सार्थक चर्चा हुई।साथ ही तहसील सतनामी समाज पाटन एवं सुपर 50+ग्रुप के द्वारा शिक्षा एवं समाज विकास में किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान की अतिथियों ने प्रशंसा करते हुए इसे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अनुकरणीय करार दिये।

Exit mobile version