*राजनांदगांव ।* खुज्जी विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्राम नवागांव के वासियों ने कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा के छुरिया निवास में जाकर प्रदेश सरकार के मुखिया श्री भुपेश बघेल जी नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मुद्दा है चिट फंड कंपनी अनमोल इंडिया द्वारा लगभग 36 लाख 35 हजार रुपया अनमोल इंडिया चिट फंड कंपनी ने ग्राम वासियों का भुगतान नहीं किया जो ग्रामीण आदिवासी अंचल से आते है कई बार एस पी कलेक्टर राजनादगांव से मिलने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा से मिलकर वैथा बताई और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी के नाम ज्ञापन देकर उनकी बातो सीएम साहब पहुंचाने की बात कही है।
कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा है गरीबों की खून पसीने की कमाई को व्यर्थ नहीं जाने देंगे इस चिट फंड कंपनी के बारे में मुख्य मंत्री जी भूपेश बघेल जी से आप सबकी समस्या से अवगत करवाया कर सारी बाते रखने की श्री सिन्हा ने बात कही है जिसमें ग्राम वासियों में खुशी और भूपेश बघेल जी पर भरोसा जताया है गांव के प्रमुख लोग उपस्थित हुए संगीता साहू भागचंद कवर ग्रुप कवर उर्मिला बाई महेश कुमार राधेलाल कंवर दीपक साहू श्यामकली साहू संगीता साहू आत्माराम पुनाराम कंवरअगस्त सियाराम जी कार्तिक राम जी भवनाथ जी महादेव जी कांताबाई कांताबाई सुनो राम संतराम युवराज मनरखन जी जुरखन जी उर्मिला भाई नेम भाई रामलाल महेश साहू रूपेश कुमार गोमती मालती मदनलाल भागचंद पुनाराम कार्तिक फूलवती हीरा हृदय राम पंचराम हिमेश वरी बोधन गीताबाई चित्र कुमार श्रवण कुमार ज्ञानी राम निरंजन चंपाबाई सत्यजीत कमर आत्माराम बुद्धा भाई राधेलाल हेमंत कुमार लंबू राम लक्ष्मण राम सुनीता बाई गीताबाई राकेश कुमार नारायण लाल हेमंत चंद पंचराम रेवाराम कि जो राम महेश कुमार परशुराम और अन्य ग्रामीण जन उपस्थित होकर श्री सिन्हा को ज्ञापन सौंपा श्री सिन्हा ने जल्द से जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी को इस बात से अवगत कराने की और सभी लोगों की मेहनत की पूंजी को जल्द से जल्द चिटफंड कंपनी द्वारा पैसा को दिलाने की बात कही है।
राजनांदगांव से दीपक साहू