Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 125 बोरी अवैध धान जब्त

बलरामपुर- प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में बिचौलियों एवं कोचियों के अवैध धान पर कार्यवाही की जा रही रही है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग अवैध धान के परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 125 बोरा धान जप्त किया गया।



कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में विकासखण्ड राजपुर के ग्राम कोटागहना में ट्रैक्टर वाहन के माध्यम से 75 क्विंटल अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। जिसे तहसीलदार एवं टीम के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अंतर्गत त्रिकुण्डा समिति में ग्राम मरमा निवासी धनजीत के खाते से ब्रम्हदेव यादव के द्वारा 50 बोरी अवैध धान का विक्रय किया जा रहा था।



जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज एवं तहसीलदार के द्वारा जप्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर सभी अधिकारी-कर्मचारी सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करते हुए त्वरित कार्यवाही करें।

Exit mobile version