Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कोसमर्रा में स्काउट गाइड का तृतीय सोपान संपन्न

निर्मल पटेल की रिपोर्ट

धमतरी/डाही-भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ विकासखंड कुरूद के तत्वाधान में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा के प्रांगण में दिनांक 27 /09/ 2021 से 29 /09/ 2021 तक संपन्न हुआ। शिविर श्री नेम लाल गंगले डी ओ सी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया गया। कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर उसी अनुरूप तैयारी करें तो सफलता मिलना निश्चित है।

इस दौरान विद्यार्थियों को स्काउट गतिविधियों और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में कोसमर्रा बगदेही एवं भखारा के 28 स्काउट एवं गाइड सम्मिलित रहे। जिसमें ध्वज शिष्टाचार दिशा कंपास अनुमान लगाना प्राथमिक उपचार हाइक प्रथम सोपान द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान की गांठ एवं लेशिग स्टेचर निर्माण आग लगाना बुझाना आदि पाठ्यक्रम निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया गया। शिविर में आपदा की स्थिति में अल्प सुविधाओं में आपदा प्रभावित लोगों को किस तरह से त्वरित सहायता उपलब्ध कराया जाता है उसके संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।

इस शिविर के समापन समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा के प्रभारी प्राचार्य सी आर साहू शाला प्रबंध विकास समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार यादव पालक समिति के अध्यक्ष रूपचंद साहू उपस्थित रहे। गाइड के छात्राओं ने बस्तरिया गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। शिविर संचालक की भूमिका में हरिश्चंद्र सिंह नेताम, अर्चना नाग, लीनाश्री दीवान, दीनानाथ पाण्डे एवं समापन समारोह में वासुदेव कुमार सोनबेर, अनिल कुमार साहू, नरेश कुमार, नंदेश्वरी जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन कार्यक्रम का संचालन शिविर सहायक संचालक हरीश चंद्र सिंह नेताम ने किया।

Exit mobile version