Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कोसमर्रा में सेवानिवृत्त प्रधानपाठक का विदाई एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित

निर्मल पटेल की रिपोर्ट 

डाही- शास बालक माध्यमिक शाला कोसमर्रा के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री कार्तिक राम साहू को प्रतीक चिन्ह, श्रीफल एवं शॉल भेंट करते हुए सम्मान किया गया. शिक्षक आर डी साहू ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री के आर साहू ने शिक्षा जगत को निरंतर 39 वर्षो तक सेवा प्रदान किया एवं शिक्षा मे महत्वपूर्ण योगदान किया. गांव के सरपंच श्री ओमप्रकाश साहू ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री के आर साहू एक कुशल एवं आदर्श शिक्षक रहे है. छात्र हित एवं अनुशासन कि भावना से एक आदर्श पहचान बनाया. वरिष्ठ नागरिक श्री बी आर शांडिल्य ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री के आर साहू एक बहुमुखी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व के धनी हैं. जिसका लाभ बच्चों के सर्वांगीण विकास में हुआ।




साथ ही शासकिय कन्या प्राथमिक शाला कोसमर्रा के दिवंगत शिक्षक श्री जय प्रकाश ध्रुव के धर्मपत्नी श्रीमती अन्नपुर्णा ध्रुव जी का भी प्रतीक चिन्ह, श्रीफल एवं शॉल भेंट करके सम्मान किया गया.सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री के आर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुरे 39 वर्षो तक शिक्षा विभाग में सेवा करना एवं बच्चों को शिक्षा देते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना मेरे लिए गर्व का विषय है. साथ ही अपने जीवन काल के शिक्षकिय अनुभव एवं विचारों को साझा किया. छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं अर्पित किया।




इस अवसर पर सरपंच श्री ओमप्रकाश साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री तोरण साहू, श्री अश्वनी साहू, श्री बहूराज निषाद, श्री बी आर शांडिल्य, शिक्षक श्री कांशीराम साहू, श्री यु के केतवानी,श्री धर्मेन्द्र साहू, श्री भूपेन्द्र साहू, श्री विमल पटेल, श्रीमती वेणुका यादव, उपस्थिति प्रदान किया.

Exit mobile version