Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कोसमर्रा – तिरंगा यात्रा के साथ अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया

रिपोर्ट – निर्मल पटेल

डाही : शाला परिवार कोसमर्रा में आजादी के 75वां वर्ष पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रातः शासकीय उच्चतर विद्यालय से माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने तिरंगा रैली निकालकर वीर शहीदों को स्मरण करते हुए अमर शहीदों की जयघोष के साथ पूरे गांव को में भ्रमण किया गया। महावीर चौक में महेंद्र यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति ,रूपचंद साहू अध्यक्ष पालक समिति ,जीवराज देवांगन ,हीराबाई साहू सदस्य समिति, मोहनलाल साहू, मदन हिरवानी एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कहा गया कि हमें अपने अमर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद रखना चाहिए।



तत्पश्चात रैली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक – माध्यमिक शाला में अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । भाषण कविता चित्रकला में चेतनानंद, कु भूमिका ,कु डिगेशवरी ने सहभागिता प्रदान की। प्राचार्य ने कहा कि हमारे सांस्कृतिक भौगोलिक संरक्षण करके अपने एवं अपने पीढ़ी के लिए संरक्षण करके रखना चाहिए और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव कुमार सोनबेर ने कहा कि हमारे देश को आजादी दिलाने में महापुरुषों ने जो बलिदान दिया है उन्हें आने वाली पीढ़ी इतिहास को पढ़कर जाने।रात्रि में अनिल कुमार साहू नरेश कुमार के मार्गदर्शन में मशाल रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्राचार्य भरत लाल साहू, प्रधानाध्यापक कार्तिक राम साहू, उत्तम कुमार केतवानी ,विमल पटेल ,भूपेन्द्र कुमार साहू, बालकृष्ण साहू ,पुष्पेंद्र गुरु नरेश कुमार ,चैतराम साहू, रविंद्र बंदे ,मानसिंह, संतोष जगताप, महेंद्र पाठक, अनिल कुमार साहू ,रामदयाल साहू ,नंदेश्वरी जोशी, किरण मनहर, एनएसएस रेडक्रॉस स्काउट गाइड एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।

Exit mobile version