Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कोरोना ब्रेकिंग – बिलासपुर के सरकारी स्कूल में 23 छात्र कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, कक्षा छठवीं से दसवीं क्लास के 23 छात्र पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव

ब्यूरों रिपोर्ट 

बिलासपुर: बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा. राज्य सरकार कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे. अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है।



स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी रूटीन प्रक्रिया के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों व अध्यापकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया था. इसके मद्देनजर राजकीय हाई स्कूल देलग में 117 छात्रों व अध्यापकों का कोविड टेस्ट किया गया. इसमें से छठी से दसवीं क्लास के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने स्कूल परिसर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट करने के आदेश दिए हैं।


इस बात की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश  बिलासपुर के सीएमओ व डॉक्टर परवीन कुमार ने कहा कि देलग हाई स्कूल के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देलग हाई स्कूल के साथ ही प्राइमरी स्कूल के होने के चलते मामला और संजीदा हो गया था. इसके बाद कुल 117 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर किया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Exit mobile version