Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची देहरादून

देहरादून- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून पहुंच चुकी है। जहां चुनावी जनसभा व ऑनलाइन वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही प्रियंका पार्टी के घोषणापत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को भी जारी करेंगी. इसके लिए पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।



दरअसल, विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर बीते दिसंबर महीनें में राहुल गांधी की रैली के बाद यह पार्टी की दूसरी बड़ी रैली होगी. हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी रैलियों के लिए एक हजार लोगों की संख्या तय की गई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रियंका की इस रैली को वर्चुअल रूप से प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़ते हुए पूरे राज्य को कवर करेगी।



बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी की तारीख खत्म हो गई है और चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक राज्य में 31 जनवरी तक ही नाम वापस लिए जा सकते थे. हालांकि अब प्रदेश की सभी सीटों की चुनावी तस्वीर साफ हो गई है और 70 सीटों पर नाम वापस लेने के बाद अब 632 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रत्याशी गढ़वाल के 7 जिलों में हैं. यहां पर 7 जिलों की 41 सीटों पर 391 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कुमाऊं की 29 सीटों के लिए 241 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं राज्य की जनता 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।

Exit mobile version