Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कसही के सरपंच सचिव पर आर्थिक क्षति व मानसिक प्रताड़ना का आरोप, पाटन मजदुर संघ बैठे धरना पर

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” संतोष देवांगन

दुर्ग/पाटन- पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसही के सरपंच एवं सचिव द्वारा उनके ही गांव के सुरेन्द्र कुमार वर्मा के आवासीय भूमि को व्यक्तिगत भड़ास निकालने के धाराशायी करने का मामला प्रकाश में आया है।

बतादे की रकबा ग्राम कसहि निवासी सुरेन्द्र कुमार वर्मा के आवासीय भूमि 21/2 डि . क्षेत्रफल पर निर्माणाधिन नीजि आवासीय पक्के मकान को अनैतिक रूप से बलपूर्वक तोड़कर धराशायी कर देने से लगभग 4 लाख रूपये की आर्थिक क्षति हुई है साथ ही उन्हें मानसिक प्रताड़ना भी पहुचाई गई.इसके लिए सरपंच एवं सचिव से क्षति पूर्ति हेतु 4 लाख रूपये की राशि दिलाने एवं मानसिक प्रताड़ना पहुचाकर तानाशाही अनैतिक कृत्य करने के लिए उन दोनो पर न्यायोचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर सुरेन्द्र कुमार वर्मा के साथ मजदूर कल्याण समिति पाटन तहसील पं.कं. 1453/2002 जिला दुर्ग ( छ.ग. ) द्वारा तहसील कार्यालय पाटन के समक्ष दिनांक 11 .अक्टूबर 2021 दिन सोमवार से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मांग पूर्ण नहीं होने तक शांतिपूर्वक अनिश्चित कालीन धरना में बैठ गए है।

सुरेन्द्र वर्मा ने बताया की सरपंच एवं सचिव द्वारा अनैतिक रूप से बलपूर्वक उनके निवास स्थान को धराशायी कर दिया है जिससे श्री वर्मा व्मा परिवार को मानसिक प्रताड़ना से भी गुजरना पड़ रहा है। सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने इस विषय पर संबधित भी बताया और न्याय की गुहार लगाईं पर न जाने सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों ने ए.बी.ए. तक कोई कार्रवाई नहीं की जिस्सके कारन सुरेंद्र वर्मा उक्त धरना की लिखित जानकारी मजदूर कल्याण समिति पाटन तहसील पं.कं. 1453/2002 को प्रेषित कर न्याय दिलाने की मांग किया है। बतादे की सुरेन्द्र कुमर वर्मा मजदूर कल्याण समिति पाटन तहसील पं.कं. 1453 / 2002 जिला दुर्ग छ.ग. का सक्रिय सदस्य होने के साथ साथ वर्तमान में मीडिया प्रभारी पद पर आसीन है ।

सुरेन्द्र वर्मा ने “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” को बताया की सन् 2019 में ग्राम पंचायत कसही के ग्राम सभा बैठक में सुरेन्द्र कुमार वर्मा के आवासीय भूमि क्षेत्रफल रकबा 21/2 ड़ि को सुरेन्द्र कुमार वर्मा के नाम अनुमोदित कर ग्राम पंचायत कसही द्वारा सुरेन्द्र कुमार वर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुमति प्रदान किया गया था । सुरेन्द्र कुमार वर्मा के आवासीय भूमि रकबा 21/2 डि . क्षेत्रफल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्राम पंचायत कसही द्वारा अनुमति मिलने पर उक्त आवासीय भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान भी निर्माण हुआ ।

वही सुरेन्द्र कुमार वर्मा के आवासीय भूमि में बचे हुए कच्चे मकान को तोड़ श्री वर्मा ने स्वयं के खर्च पर पक्का मकान निर्माण किया गया जिसे ग्राम पंचायत कसही के सरपंच एवं सचिव द्वारा व्यक्तिगत भड़ास निकालने अनैतिक रूप से बलपूर्वक तोड़कर धराशायी कर दिया है। ग्राम पंचायत कसही के सरपंच एवं सचिव के उक्त अनैतिक तानाशाहि कृत्य से सुरेन्द्र कुमार वर्मा को जो आर्थिक क्षति लगभग 4 लाख रूपये हुई उसे सरपंच एवं सचिव से सुरेन्द्र कुमार वर्मा को क्षतिपूर्ति राशि दिलाकर उनके द्वारा किये गये अनैतिक तानाशाही कृत्य के लिए न्यायोचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर मजदूर कल्याण समिति पाटन तह.पं.कं.1453/2002 द्वारा तहसील कार्यालय पाटन के समक्ष दिनांक 11.10.2021 से शांतिपूर्वक धरना में बैठ गए है उनका कहना है की जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम इसी तरह अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे रहेंगे।

Exit mobile version