Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कवासी लखमा ने किया 8 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

दंतेवाड़ा- 02 अक्टूबर 2021,दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री तथा छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी व उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में आगमन हुआ। सर्वप्रथम हेलीपैड में उनका स्वागत जिले के पार्टी से जुड़े पदाधिकारी, आला अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रैली के रूप में प्रभारी मंत्री जी को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने नगरपालिका किरंदुल के परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति का लोकार्पण किया। साथ ही नगर पालिका परिषद किरंदुल के अंतर्गत वार्डों में लगभग 8 करोड़ रूपये की विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जो किसानों की चिंता करती है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने उद्दबोधन में कहा कि मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार आते ही किसानों का कर्जा माफ हुआ है। भूमिहिन कृषि मजदूरों के कल्याण के लिए राजीव गांधी भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् अब प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। जिसमें शासन वनवासियों को उनके भूमि का अधिकार पट्टा दे रही है। अब शासन के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बीजापुर विधायक श्री विक्रम साह मण्डावी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। गांधी जी ने अहिंसा से अपने विचार धारा से देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया है। उनके विचारों के बदौलत हमारा देश, हम सभी आगे बढ़ रहे हैं। हमे उनके सोच उनके आदर्शों को मानते हुए आगे बढ़ना है।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने किरंदुल नगर पालिका परिषद में लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में हम विधायक देवती महेंद्र कर्मा एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दंतेवाड़ा जिले को निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर रखेंगे। पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा गड़बो नवा दंतेवाड़ा के सपने को साकार करेंगे। इस दौरान कांग्रेस महामंत्री श्री तपन दास, जनप्रतिनिधीगण, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किरन्दुल श्री मृणाल रॉय, सीएमओ किरन्दुल श्री एच.आर. गोंदे एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

Exit mobile version