Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

एक बार फिर से मिली पुलिस को कामयाबी, 1 क्विंटल गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बलौदाबाजार : पुलिस एसएसपी दीपक झा के निर्देश देने पर बलौदाबाजार पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही अभियान चला रही है, नशे के खिलाफ पुलिस ने जिले में एक मुहिम छेड़ रखी है जिसके तहत तस्करों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं, एक बार फिर से पुलिस को एक कामयाबी मिली है।



जिले के लवन पुलिस द्वारा 1 क्विंटल गांजा कीमती 6 लाख रुपए जब्त किया गया है, इस मामले मे आरोपियों से गांजा बिक्री रकम कुल 5 लाख भी किया गया बरामद किया है, इसके अलावा आरोपियों से एक मोटर सायकल हारनेट, 2 मोबाइल एवं एक बटनदार स्प्रिंग वाला चाकू जब्त किया है, मामले मे लवन नगर निवासी 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपीयों को कड़ाई से पूछताछ पर इन्होंने उड़ीसा से दिनांक 20 फरवरी को गांजा मंगवा कर लवन स्थित अपने घर में रखना बताया गया. जिसमे से 20 किलोग्राम गांजा को बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे, आरोपियों के घर अंदर से तलाशी पर 04 प्लास्टिक बोरियों में 80 किलोग्राम गांजा तथा एक थैले में रखा नगदी रकम 4.5 लाख रुपए जब्त किया गया है।



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि शिवकुमार साहू और शुभम साहू निवासी लवन द्वारा हार्नेस मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री के लिए लवन से बगबुड़ा की ओर जाने वाले हैं, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन मे चौकी लवन पुलिस द्वारा बगबुड़ा रोड लवन में बाद लवन की ओर से एक हार्नेस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक CG 22 R7522 को रोका गया, जिनका विधिवत तलाशी लेने पर दोनो आरोपियों से 10-10 सेलोटेप से चिपका पैकेट मे मादक पदार्थ गांजा कुल 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक बटन वाला स्प्रिंग चाकू, नगदी 50,000 एवं 02 मोबाइल जब्त किया गया।



इस प्रकार प्रकरण मे दोनों आरोपियों से कुल 1 क्विंटल गांजा कीमती 6 लाख, एक बटन वाला स्प्रिंग चाकू, कुल नगदी 5 लाख एवं 2 मोबाइल, एक हार्नेस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक CG 22 R7522 जप्त किया गया है, गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार साहू और शुभम साहू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड कर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version