Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

इत्र कारोबारी के पास इतना कैश मिला कि 24 घंटे से जारी है नोटों की गिनती नोटों से भरी अलमारियां

कानपुर : आयकर विभाग की छापेमारी जारी है इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां, छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई अलमारियों में नोट भरे मिले हैं, नॉट को गिनने में टीम को कई घंटे लग गए हैं।



अभी तक पीयूष जैन के घर के बाहर नोटों से भरे 6 बक्से रखे हैं , इन बक्सों को आयकर विभाग की टीम ले जाने की तैयारी में है, मौके पर पीएसी बुला ली गई है।



बता दें की : इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित घर पर डीजीजीआई और इनकम टैक्स ने छापा मारा था, इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले कि नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी, यह छापेमारी करीब 24 घंटे से चल रही है, पीयूष जैन के घर पर नोटों के बंडल का अंबार लगा हुआ है।



जानकारी के मुताबिक, पीयूष जैन के यहां नोटों का अम्बार मिलने लगा तो इनकम टैक्स की टीम को शामिल कर लिया गया, नोटों को गिनने के लिए चार मशीनें मंगानी पड़ी थी, चौबीस घंटे से नोटों की गिनती चल रही है।



आलम ये है इन नोटों को रखने के लिए इनकम टैक्स ने अबतक 6 स्टील के बड़े-बड़े बक्से मंगा लिए हैं, इन बक्सों में नोट सील करके इनकम टैक्स की टीम ले जाएगी, अभी छापे की कार्यवाही खत्म नहीं हुई है।



पीयूष जैन कौन हैं। 

पीयूष जैन कन्नौज की इत्र वाली गली में अपना इत्र का कारोबार करते हैं, इनके कन्नौज, कानपुर के साथ मुंबई में भी ऑफिस हैं, इनकम टैक्स को इनकी लगभग चालीस से ज्यादा ऐसी कम्पनियां मिली है, जिनके माध्यम से पीयूष जैन अपना इत्र कारोबार चला रहे थे, आज भी कानपुर की ज्यादातर पान मसाला यूनिट, पान मसाला कम्पाउंड पीयूष जैन से ही खरीदती है, इसी चक्कर में पीयूष जैन कन्नौज से कानपुर आकर आनंद पूरी में रहने लगे थे।

Exit mobile version