Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

इंद्रजीत को मिली पीएचडी की उपाधि परिजनों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी

 

कुम्हारी। कुम्हारी निवासी इंद्रजीत साहू को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआई टी) ,रायपुर से सिविल इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है इन्होंने पीएचडी में ” एसेसमेंट आफ ग्राउंडवाटर वलनेरेबिलिटी यूजिंग” जीआईएस बेस्ट मॉडल “पर शोध किया है जिसमें भूमि जल की शुद्धता और उपलब्धता को ठीक-ठीक और आसानी से पता लगा सकते हैंl
पीएचडी में इनके गाइड डॉक्टर ए. डी. प्रसाद और सह-गाइड डॉक्टर इश्तियाक अहमद एनआईटी रायपुर थे। एक्सटर्नल के रूप में एनआईटी ,वारंगल ,के प्रोफ़ेसर डॉक्टर वेंकट रेड्डी उपस्थित हुए थे l
,डाक्टरल रिव्यू कमेटी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग,एनआईटी रायपुर के प्रोफ़ेसर डॉ. समीर बाजपेई ,डॉ. प्रभात दीवान और डॉक्टर जी डी रामटेकर उपस्थित थे। इंद्रजीत साहू सीसीआरटी नई दिल्ली के जिला स्रोत व्यक्ति और स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल कुम्हारी के राज्यपाल पुरस्कृत वरिष्ठ व्याख्याता केशव राम साहू के सुपुत्र हैं तथा अभिजीत साहू ,अधिवक्ता हाई कोर्ट बिलासपुर एवं सत्यजीत साहू,कृषि वैज्ञानिक,के बड़े भाई हैं l वर्तमान में रायपुर स्थित कोलंबिया इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं l
पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर कुम्हारी,दुर्ग एवं देवरबीजा बेमेतरा के सभी परिवार जन और शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं l

Exit mobile version