कोर्रा/ आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज चरोटा परिक्षेत्र जिला धमतरी के द्वारा भारत गणराज्य की 15 वी व देश की प्रथम आदिवासी महिला श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी की राष्ट्रपति बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें की आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की देश के सर्वोत्तम पद पर आसीन होने से छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज में खुशी की लहर है।
बधाई देने वाले में आदिवासी समाज के प्रमुख अध्यक्ष-ढालसिंह नेटी, उपाध्यक्ष- अवध राम, सचिव- मोहित कोर्राम, सह सचिव- कुलेशवर पडोसी, कोषाध्यक्ष-यशवंत नेताम, संरक्षक- सुग्रीव नेताम, सलाहकार- राजकुमार नेटी, पुजारी- दुर्गा कुमार, समाज सेवक- कंवरसिंग, केदार मरकाम, सरपंच चरोटा- भोज राम, सरपंच ईर्रा -कमलेश नेताम पूर्व परपंच भेंडरा – पुष्कर मरकाम, दानेशवर मंडावी, हेमन्त, मोहन मंडावी, हुब लाल, कुंज बिहारी, प्रभु, संत राम, अस्थिर राम, झुमुक, पालेश्वर, जनार्धन, मानोज, हरि राम, ईश्वर, मंहरण, लोकेश नेताम आदि।