Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आज 8 नवबंर को बॉलीवुड की पॉप क्वीन ‘ऊषा उत्थुप’ का 74वां जन्मदिन

संतोष देवांगन 

बॉलीवुड की पॉप क्वीन ‘ऊषा उत्थुप’ आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 8 नवबंर 1947 को मुंबई में हुआ था. ऊषा अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बने हुए हैं।

रंबा हो-हो-हो संबा हो-हो-हो
ऊषा उत्थुप ने फिल्म अरमान का ये गाना गाया था जो सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने को बप्पी लहरी ने डायरेक्ट किया था. ऊषा उत्थुप और बप्पी लहरी ने साथ में बहुत गाने गाए हैं.

ऊषा के फिल्मी करियर की शुरुआत काफी अलग हुई थी. वह पहले होटलों और नाइट क्लब में गाया करती थीं. इसी दौरान एक पार्टी में गा रही ऊषा पर शशि कपूर की नजर पड़ी और उनकी किस्मत बदल गई. शशि कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया।


डार्लिंग आँखों से आंखे 
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म सात खून माफ के गाने डार्लिंग ने ऊषा को अलग पहचान दिलाई थी. इस गाने के लिए सभी ने उनकी खूब तारीफ की थी. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है।
ऊषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हरे रामा हरे कृष्णा गाने से की थी. इसके बाद उन्होंने आशा भोसले के साथ दम मारो दम गाना गाया था. जो बहुत फेमस हुआ था. आज ऊषा के बर्थडे पर आपको उनके सदाबहार गानों के बारे में बताते हैं।
वारदात फिल्म के रोमांटिक गाना ऊषा उत्थुप और बप्पी लहरी ने साथ में गाया था. इस गाने को मिथुन चक्रवर्ती और कल्पना अय्यर पर फिल्माया गया था।
Exit mobile version