Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आज से ‘कृष्ण-कर्मा’ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

पाटन;  तहसील साहू संघ पाटन द्वारा नवनिर्मित भक्त माता कर्मा एवं कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं नवनिर्मित ओपन हॉल का लोकार्पण समारोह समारोह 5 मई व 6 मई को किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन)होंगे।अध्यक्षता गृह मंन्त्री ताम्रध्वज साहू करेगे।

बता दे की इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमशीला साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री, टहल सिंह साहू अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर, डॉ. दयाराम साहू पूर्व विधायक , दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष छ.ग. हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग. । वहीं विशेष अतिथि राजेश साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, नंदलाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री , अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग, भूपेन्द्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, अशोक साहू उपाध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग, मोनू साहू सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, अशोक ठाकुर पार्षद, जनपद सभापति दिनेश साहू सहित अन्य होंगे।



समाज के मीडिया प्रभारी ने बतया कि 5 मई को सुबह 9 बजे पूजा प्रारंभ पं कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से 1006 कलश के साथ भव्य कलश यात्रा पाटन नगर में साहू सदन से निकाली जाएगी। पाटन नगर भ्रमण के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। दोप. 12 बजे से पूजा प्रारंभ होगी।

6 मई को युवा प्रकोष्ठ द्वारा सुबह 10 बजे से मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी। 12 बजे अतिथियों द्वारा ओपन हाल का लोकार्पण किया जाएगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद माँ कर्मा की महाआरती पश्चात अतिथि समागम अतिथि स्वागत, उदबोधन एवं सम्मान दोपहर 2 बजे महाप्रसादी एवं समापन।

Exit mobile version