Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अवैध धान परिवहन पर जिले में की जा रही लगातार कार्रवाई

मानपुर विकासखंड में दो वाहन में 320 क्विंटल तथा छुरिया विकासखंड में 28 क्विंटल धान जप्त

छत्तीसगढ़-24-न्यूज़
राजनांदगांव- 17 नवम्बर 2021, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार आज मानपुर तहसील में अवैध धान परिवहन करते हुए 2 वाहन सहित 320 क्विंटल धान को जप्त कर थाना कोहका की सुपुर्दगी में दिया गया। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, एसडीएम मानपुर श्री राहुल रजक, एसडीओपी श्री हरीश पाटिल ने समन्वय से कार्य किया। जप्ती की कार्रवाई तहसीलदार श्री मनोज रावटे, नायाब तहसीलदार श्रीजल साहू, थाना प्रभारी कोहका श्री गणेश यादव, खाद्य निरीक्षक श्री रूपेश एवं मंडी निरीक्षक की संयुक्त दल द्वारा की गई।

गौरतलब है कि मानपुर तहसील के ग्राम मोर्चुल औंधी के मेसर्स गुरूकृपा ट्रेडर्स द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 08 जेड 6749 में धान 560 कट्टा, मात्रा- 240 क्विंटल धान और कापसी पखांजुर जिला कांकेर मेसर्स मनोजीत सरकार द्वारा माजदा मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एनएफ 7349 में धान कट्टा- 200 मात्रा- 80 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते हुए जप्त किया गया।



इसी तरह छुरिया विकासखंड में कन्हैया जी फ्यूलस के पास श्री देवचंद निवासी बखु्रटोला द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 08 एएन 8641 में 70 कट्टा धान (28.00 क्विंटल) बिना मंडी अनुज्ञा के अवैध परिवहन किये जाने पर खाद्य अधिकारी श्री भूपेंद्र मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री आशीष रामटेके, खाद्य निरीक्षक अंगद ठाकुर, कल्याणी मरकाम द्वारा जप्त किया गया।

Exit mobile version