Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमेरिका के इंजीनियर को FBI ने दबोचा, रूस को दे रहा था गोपनीय जानकारी

अमेरिका में एक इंजीनियर को गोपनीय जानकारी रूस को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ब्यूरों रिपोर्ट 

अमेरिका में एक इंजीनियर को गोपनीय जानकारी रूस को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमेरिका में संघीय रक्षा कॉन्ट्रैक्टर के रूप में दशकों तक काम करने वाले एक इंजीनियर को एक व्यक्ति को रूसी जासूस समझकर अमेरिका की गोपनीय जानकारी देने के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी ने जिसे रूसी जासूस समझा था वह वास्तव में अमेरिका के खुफिया ब्यूरो एफबीआई का अंडरकवर कर्मचारी था. न्याय विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इंजीनियर द्वारा गोपनीय जानकारी देने लगा आरोप 
संघीय अधिकारियों ने बताया कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने दक्षिण डकोटा के 63 वर्षीय जॉन मुरे रोवे जूनियर के खिलाफ एक गोपनीय अभियान चलाया था. एफबीआई को बताया गया था कि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण उसे नौकरी से निकाला गया है. सरकार ने कहा कि रोवे ने एक अंडरकवर एफबीआई कर्मचारी के साथ 300 से अधिक ईमेल साझा की. इस अंडरकवर एफबीआई कर्मचारी ने एक रूसी एजेंट बनकर मार्च 2020 में रोवे से संपर्क किया था।
FBI ने रूसी एजेंट बनकर इंजीनियर को दबोचा
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार जॉन मुरे रोवे ने एक ईमेल में अमेरिकी सैन्य लड़ाकू विमान का परिचालन विवरण साझा किया और दूसरे में कहा कि अगर मुझे यहां काम नहीं मिला तो मैं दूसरी टीम के लिए काम करूंगा. अदालत के रिकॉर्ड में जॉन मुरे रोवे के लिए किसी वकील का जिक्र नहीं है. अभियोजकों का कहना है कि रोवे ने एक इंजीनियर के रूप में लगभग 40 वर्षों तक काम किया था और उसके पास सुरक्षा मंजूरी थी. रोवे को शुक्रवार को साउथ डकोटा की संघीय अदालत में पेश किया जाएगा. उसे बुधवार को साउथ डकोटा के लीड से गिरफ्तार किया गया।
Exit mobile version