Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमिताभ के घर में ‘बैल की पेंटिंग’ कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

मुंबई- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दिवाली फोटो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल है. फोटो को अमिताभ ने अपने फैंस को दिवाली विश करने के लिए शेयर किया था. इस फोटो में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा नजर आए थे।



अमिताभ की पेंटिंग करोड़ों की
फोटो में बच्चन परिवार सोफे पर बैठा था और उनके पीछे एक बड़ी की पेंटिंग लगी थी. इस पेंटिंग के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. पेंटिंग में बैल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इस बैल की पेंटिंग को लेकर यूजर्स के बीच काफी हलचल मची हुई है. कुछ इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ इसे फिल्म ‘वेलकम’ के मजनू भाई की पेंटिंग बता रहे हैं।
आर्टिस्ट मंजीत ने बनाई थी पेंटिंग
दिवाली फोटो से पॉपुलर हुई इस बैल की पेंटिंग की कीमत सुनकर आपको हैरानी होने वाली है. अमिताभ बच्चन के ड्रॉइंग रूम में लगी इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस पेंटिंग को मंजीत बावा (1941–2008) नाम के आर्टिस्ट ने बनाया था. मंजीत का जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था. वह भारतीय माइथोलॉजी और सूफी फिलॉसोफी से प्रेरित होकर पेंटिंग बनाया करते थे।


मंजीत बावा की पेंटिंग्स अक्सर 3 से 4 करोड़ रुपये होती है
मंजीत बावा की पेंटिंग्स के सब्जेक्ट मां काली, भगवान शिव रहे हैं. इनके अलावा वह जानवरों, प्रकृति, फ्लूट मोटिफ और इंसान और जानवरों के साथ में रहने के आईडिया पर पेंटिंग्स बना चुके हैं. बावा के आर्ट को दुनियाभर में जैसे बड़े ऑक्शन हाउस द्वारा बेचा जाता है. इनकी कीमत अक्सर 3 से 4 करोड़ रुपये होती है।
Exit mobile version