Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमलीपदर में Jio टावर का घटा पावर ‘बैकिंग, व्यापार कार्य ठप्प’ लोगो को हो रही बड़ी समस्या

विक्रम नागेश गरियाबंद/गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक के ग्राम अमलीपदर में लगे जीओ का टावर अपनी बेहतरीन सर्विस देने के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है लेकिन विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम अमलीपदर में पिछले दो महीने से जीओ का नेटवर्क खराब हो जाने से क्षेत्र भर के उपभोक्ता एंव उपयोगी को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



ज्ञात हो कि एक ही गाँव में एक मोहल्ले से दुसरे मोहल्ले फोन लगाने पर बातचीत नही हो पा रही है!इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि अमलीपदर में स्थित जीओ टावर के कुछ मशीनरी पाट्स खराब हो गए हैं। जिसके कारण बातचीत करने,बैकिंग कार्य, व्यापार कार्य,इंटरनेट कार्य वं अनेक प्रकार के आनलाइन प्रकिया में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



वहीं दुसरी तरफ सरकारी एवं अर्धशासकीय शिक्षा विभाग,सहित विभिन्न विभागों के आनलाईन कार्यों की जानकारी अपलोड करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है!यह समस्या विगत दो महीने से उपभोक्ताओं को हलाहान करके रखा है!लेकिन संबंधित जीओ कंपनी के कोई भी जवाबदार अधिकारी सूध लेने नही पहुंच रहे हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है!

Exit mobile version