Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमलीपदर प्रेस क्लब श्रमजीवी पत्रकार संघ ने शान से फहराया तिरंगा पत्रकारों के साथ

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

अमलीपदर-गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र ग्राम धुर्वागुडी रेस्ट हाउस में अमलीपदर प्रेस क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर झंडा फहराया गया इस दौरान अमलीपदर इकाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय दुबे जी द्वारा झंडा फहराया गया

इस अवसर पर प्रेस क्लब के स्थाई आमंत्रित सदस्य

विक्रम कुमार नागेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम सभी पत्रकार सामूहिक रूप से नागरिकों के साथ आज पूरे शान के साथ तिरंगा झंडा फहरा रहे हैं।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने जन गण मन राष्ट्रीय गान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी,सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस अमर रहे , वंदेमातरम के नारे भी लगाए।

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथी.अमलीपदर इकाई प्रेस क्लब श्रमजीवी पत्रकार संघ के

अध्यक्ष. संजय दुबे. सदस्य .निर्भय सिंह ठाकुर

राष्ट्रीय पार्षद. अख्तर मेमन. उपाध्यक्ष. गिरीश गुप्ता.

उपाध्यक्ष .प्रतीक मिश्रा.

सचिव. ओंकार पर्वते .

सदस्य. अश्वनी अवस्थी

सदस्य .गुरु नारायण तिवारी.

सदस्य .अल्तमस खान

सदस्य. चंद्र प्रकाश साहू

सदस्य. कृष्ण कुमार त्रिपाठी

सदस्य.ललीत कौशिक

सदस्य. विक्रम कुमार नागेश

सदस्य. रामानुज नेताम

सदस्य. सैयद बरकत अली

सदस्य. हेमचंद नागेश

सदस्य.आयुष दुबे

सदस्य.निशु बघेल

सदस्य. ईश्वर यादव

सदस्य. मकरध्वज प्रधान

सदस्य.टेलु राम कश्यप इन सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे

Exit mobile version