Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अभनपुर ब्रेकिंग : गांजा तस्कर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, फरार हुए गांजा तस्कर

अभनपुर : अभनपुर थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर दो पहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद इनोवा को छोड़कर भागने में कामयाब रहे, पुलिस ने केन्द्री के पास ढाबे से इनोवा कार को जब्त किया, कार से 90 किलो गाँजा जब्त किया है, पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।



अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि मंगलवार को देर रात अभनपुर के झांकी इलाके में बाइक चालक सुदामा राम चेलक को इनोवा कार से ठोकर मार दी थी, जिसके बाद वाहन चालक कार को लावारिस छोड़कर फरार हो गया था, वाहन की तलाशी लेने पर 90 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, पुलिस ने गांजा के साथ कोर को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है, घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, इस मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version