✍️मानसिक संतुलन खो बैठे हैं पूर्व मंत्री राजेश मूणत 15 साल तक छत्तीसगढ़ में मंत्री रहे जिनका वह रौब दिखा रहे हैं- आयुष टिकरिहा
पाटन- भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Rajesh Munat) एवं उनके साथियों द्वारा सार्वजनिक रूप में अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के युवा साथियों के साथ मारपीट की गई जो कि नियमतः कानून के विरुद्ध कृत्य है ।
एनएसयूआई नेता आयुष टिकरिहा ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर पुलिस-प्रशासन के सामने पूर्व मंत्री राजेश मूणत गालियां दे रहे हैं, वहां पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं, साथ ही महिला पुलिस कर्मी भी हैं, राजेश मूणत ने हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र अशोभनीय टिप्पणी की है, हम इसकी भर्त्सना करते हैं, राजेश मूणत 15 साल तक छत्तीसगढ़ में मंत्री रहे जिनका वह रौब दिखा रहे हैं, और अब सार्वजनिक स्थानों पर माँ, बहन की गालियां दे रहे हैं, हम एनएसयूआई के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री राजेश मूणत के इस दुष्ट आचरण का विरोध एवं ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग प्रशासन से करते हैं।
श्री टिकरिहा ने आगे कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है जिससे हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचा है, इसे लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश, जिला, ब्लॉक थानों में ज्ञापन सौंपा जा रहा है, और मानसिकता संतुलन खो बैठे राजेश मूणत पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग किया जा रहा है।