पाटन- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर की आठवें दिवस की हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत ग्राम असोगा के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर हुई ।
रानीतराई : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार, जिला संगठन प्रभारी श्री गिरीश देवांगन जी, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दुर्ग जिला प्रभारी श्रीमती छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़, एवं दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री निर्मल कोसरे जी से प्राप्त निर्देशानुसार आठवें दिवस की पदयात्रा दिनांक 13.02.2023 को पाटन विधानसभा के जामगांव आर ब्लॉक के ग्राम असोगा में सम्पन्न हुआ।
आठवें दिवस की हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा के शुरुआत में असोगा में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आरम्भ किया गया, इस दौरान सभी कांग्रेसी नेताओं ने ग्राम के लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया ग्रामीणों का हालचाल जाना, ग्राम के लोगों से मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया, उनकी समस्याओं को सुनकर समझकर यथा सम्भव सहयोग करके, समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा भी दिलाया, पदयात्रा के दौरान असोगा के ग्रामीण उत्साहित नजर आये।
इस पदयात्रा में मुख्य रुप से श्री राजेश ठाकुर, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, देव कुमार निषाद सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड, कांग्रेस नेता रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, ईश्वर निषाद अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, सोहन जोशी ज़ोन प्रभारी, अशोक रिंगवानी सरपंच, सेक्टर प्रभारी योगेश्वर वर्मा सेक्टर प्रभारी, यादव राम सेन सेक्टर प्रभारी, मीडिया प्रभारी भेद प्रकाश वर्मा, सतीश वर्मा अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब असोगा, अरविंद, नारद साहू, भविष्य कुमार जैन, दीपक कोसे, निमेष ठाकुर, योगेश्वर वर्मा, चंद्रशेखर लुल्ली पाड़े, द्रोपति साहू, लक्षण साहू, सीताराम ठाकुर, दयालु राम साहू, जागेश्वर साहू, लक्ष्मी साहू, रमाकांत साहू, रामकृष्ण साहू, रामजी साहू, भुलव ढीमर, जगतु राम, कौशल कुमार, गोवर्धन, विमल कुमार, बसंत कुमार, हीरालाल, ओंकार सिन्हा, ऐश्वर्य साहू, गोदावरी ठाकुर, दुकालू यादव, सावित्री, भानु प्रताप वर्मा, संतोष पटेल, सुखमण, तेजेश्वरी, वंदना, तेजिन, डामेश्वरी, रोशनी, ललिता, दिलीप फुटान, विष्णु प्रसाद वर्मा, उमाशंकर बाबा चन्द्राकर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, प्रेम प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस डेविड चन्द्राकर महासचिव युवा कांग्रेस पाटन, आयुष टिकरिहा एनएसयूआई दुर्ग जिला उपाध्यक्ष, पोषण साहू एनएसयूआई दुर्ग महासचिव, योगेंद भारदीय, चैतन्य विनायक, रुद्र ठाकुर, एनएसयूआई के कार्यकर्ता व स्थानीय ग्राम असोगा के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य रुप से उपस्थित रहे।