शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा में हुआ हस्तलिखित पुस्तिका का विमोचन, लेखन कौशल को विकसित करने अभिनव पहल
कुम्हारी : संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कक्षा 6वीं , 7वीं एवम 8वीं के छात्र–छात्राओं द्वारा निर्मित ” हस्तलिखित पुस्तिका का विमोचन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य एवम साहित्य परिषद पाटन के अध्यक्ष हेमंत देवांगन द्वारा किया गया । कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र–छात्राओं ने हिंदी , संस्कृत , अंग्रेजी , सामाजिक विज्ञान , विज्ञान , गणित विषय के महत्वपूर्ण विषयवस्तु को अपने अपने नवाचारों के माध्यम से हस्तलिखित पुस्तिका का निर्माण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत देवांगन ने कहा कि वर्तमान समय टेक्नोलॉजी एवम कम्प्यूटर का समय है ऐसे समय में छात्र–छात्राओं द्वारा हस्तलिखित पुस्तिका का निर्माण करना अपने आप में एक अनूठा कार्य है । हस्तलिखित पुस्तिका में बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें समाहित है , उन्होंने छात्र – छात्राओं सहित मार्गदर्शक शिक्षक– शिक्षिकाओं को बधाई दिया । भास्कर सावर्णी (सेवानिवृत्त शिक्षक ) ने हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण के लिए छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। आभार प्रदर्शन करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने कहा कि छात्र–छात्राओं द्वारा हस्तलिखित पुस्तिका का निर्माण लेखन कौशल विकास में सहायक है । छात्र–छात्राओं को लिखने का पर्याप्त अवसर दिया जाना चाहिए , उन्होंने इस अभिनव पहल के लिए शिक्षक–शिक्षिकाओं सहित छात्र–छात्राओं को बधाई देते हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण में विशेष रूप से शिक्षक नरेश कुमार यादव , प्रधानपाठक सत्येंद्र कुमार यदु , मोहित कुमार शर्मा , श्रीमती पूर्णिमा यादव , सुशील साहू , दुष्यंत वर्मा , श्रीमती मीना सोनवानी का मार्गदर्शन रहा ।
कार्यक्रम में संकुल प्रभारी एवम प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता तिवारी , पार्षद यूजेन्द्र साहू , एसएमडीसी अध्यक्ष सालिक राम दुबे , एसएमसी उपाध्यक्ष करन साहू ,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भुजबल साहू जी रवि साहू जी , गिरवर साहू जी , रत्न साहू जी , राधेश्याम साहू जी , नामदेव साहू जी , महावीर साहू जी , अलखु राम साहू , छबिश्वर साहू , गोविंद साहू जी , दुलेश साहू जी शिव लाल लहरी, महेंद्र साहू , विनोद साहू जी ,मोहन साहू जी , वासुदेव ठाकुर जी ,संस्था के प्राचार्य सहित सभी संस्था के हेड मास्टर शिक्षक शिक्षिका गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।के साथ साथ एसएमसी के पदाधिकारी , सदस्य गण , पालक गण छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे ।