हरेली त्यौहार से शुरू होगी 04 रूपए प्रति लीटर गौ-मूत्र की खरीदी-
दुर्ग/ कलेक्टर ने 04 रूपए प्रति लीटर गौ-मुत्र 28 जुलाई हरेली के दिन से खरीदने के लिए जिले में गौठानों के सेटअप को लेकर चर्चा की गई। गौ मूत्र का कलेक्शन पहले दिन से ही सक्रिय रूप से हो इसके लिए गौठानों में जो-जो परिर्वतन इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर होना है, उसे कराने के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। गौ मूत्र कलेक्शन के लिए पशु चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा गौठान में कार्यरत स्व-सहायता समूह को विशेष ट्रेनिंग, पीएच और विस्कोसिटी लेवल की जांच के लिए मशीन के प्रबंधन का निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बड़े पशु पालकों के साथ बातचीत कर एक बेहतर रणनीति बनाने की सलाह भी उपस्थित अधिकारियों को दी।
इसके अलावा गौठानों के कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई। जिले में गोबर की खरीदी को और बढ़ाने के लिए पशु पालकों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने, पंजीकृत करने, गौठानों में कम से कम 6 आजीविका मूलक गतिविधियों को चलाने, नरवा को लेकर बेहतर कार्य करने, छोटे नालों को पुर्नजीवित करने, बारहमसी नालों में मछली पालन व सिंघाड़ा, कमल, मखाने, तरबूज के उत्पादन इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीइओ श्री अश्वनी देवांगन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित है।