Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हनुमान जी के प्रकटोत्सव पर्व पर रानीतराई में धूमधाम से निकली शोभायात्रा

परात्पर ब्रह्म प्रभु श्रीराम के रामत्व की संसिद्धि हेतु अवतरित संकटमोचक करुणामूर्ति रुद्रावतार श्री हनुमान जी के प्रकटोत्सव पर्व पर रानीतराई में धूमधाम से निकली शोभायात्रा।

रानीतराई- भगवान बजरंगबली के प्रकटोत्सव के पावन पर्व पर ग्राम रानीतराई में राम राज परिवार के तत्वाधान एवमं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बावा तालाब हनुमान मंदिर प्रांगण में संकटमोचन भगवान बजरंगी की पूजा अर्चना कर जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी, जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन टिकरिहा जी एवमं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी जामगांव (आर) के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर जी एवमं रामराज परिवार तथा समस्त ग्रामवासियों द्वारा विधिवत रामरथ की आरती कर शोभायात्रा को ग्राम भ्रमण के लिये प्रस्थान कराया गया। रामभक्ति में सराबोर ग्राम में राम रथ की जगह जगह भव्य आरती एवमं आतिशबाजी के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया ।

उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम में अंचल के जनप्रतिनिधियों के साथ राम राज परिवार के सदस्यगण निखिल साहू, सौरभ वर्मा, युवराज़ निर्मलकर, उमाशंकर (बाबा) चंद्राकर, हरिश्चंद्र वर्मा, कमलकांत वर्मा, युवराज़ साहू, आयुष टिकरिहा, चंद्रकांत वर्मा ,तोषण साहु,भविष्यकांत ग्रहण, युगलकिशोर सेन, मोनू मानिकपुरी, ऐश्वर्य टिकरिहा, बबलू निर्मलकर, योगेश यादव, शिखर साहू, एकांत, लुकेश, रवि यादव, अविनाश वर्मा ,समीर, पुलकित, देवानन्द, विकास, नीरज गौरव, हेमंत , भिनेश सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवमं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version