दुर्ग-पाटन : पाटन विधानसभा छेत्र के अटारी में जन्मे स्व संजय वर्मा छात्र जीवन से ही काफी प्रतिभाशाली थे सन 1995 के दशक में ब्लाक अध्यछ युवक कांग्रेस के पद पर रहते हुए छात्र हित व युवाओं केलिए काफी संघर्ष किये छात्र आंदोलन के माध्यम से छात्र हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किया उन दिनों तत्कालीन विधायक भुपेश बघेल के काफी करीब थे उनका जीवन गरीबो व असहाय लोगो के लिए समर्पित था निचले इस्तर के लोगो को उनमें एक उम्मीद दिखती थी।

लोगो को लगता था कि कोई तो है जो हमारा बात सुनेगा औऱ हमारा काम कराएगा पाटन नगर पंचायत पाटन के अटारी वार्ड से उन्हें पार्षद चुना गया उनकी लोकप्रियता कम उम्र में अंचल के अलावा अन्य जिलों में काफी फैल चुकी थी पाटन कालेज के पूर्व छात्र संघ युगल किशोर आडिल ने उनके साथ बिताए पल को याद करते हुए बताया कि हमने छात्र संघ चुनाव संजय वर्मा के नेतृत्व में लड़ा औऱ हमारा पूरा पैनल विजयी हुआ हम प्रत्यासियो से ज्यादा वो खुद मेहनत करते थे चुनाव जीतने के टिप्स देते थे लोगो से जुड़ कर रहने औऱ उनके समस्याओं के समाधान के लिए हर इस्तर से मेहनत कर निराकरण कराने की सलाह देते थे जब हम लोगो से गलती हो जाती तो काफी नाराज होते डाटते फिर दुलार कर हमें समजाइस देते।

आडिल ने कहा की उनका अचानक दुर्घटना में हमे छोड़कर जाना हमे आज भी बहुत व्यथित करता है लोगो को मन मे हृदय में आज संजय वर्मा की यादे जिंदा है लोग आज भी उन्हें याद कर रोते बिलखते दिखते है कम उम्र में ऐसा कार्य किया कि लोग आज भी उनको याद करते है उनके द्वारा किये गए कार्यो को याद कर आज जनकल्याण समिति पाटन ने स्व संजय वर्मा की पुण्यतिथि में शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल बिस्किट ब्रेड वितरण किया समिति के अध्यछ चंदशेखर देवांगन राज देवांगन राकेस आडिल मोती बघेल टिकेंद्र वर्मा युगल किशोर आडिल मनोज साहू देव् साहू नीलमणि वर्मा जितेश वर्मा कमल देवांगन जागेस्वर देशलहरा चुम्मन लाल सिन्हा अशोक साहू उपस्थित रहे।