स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी मे नव प्रवेशित बीए.,बी.कॉम.,बी.एस.सी. के छात्र छात्राओं का एक इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी
Phone- 9826146200 / 9993386007
Email id- kumharicollege@gmail.com

स्व. र्बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी मे नव प्रवेशित बीए.,बी.कॉम.,बी.एस.सी. के छात्र छात्राओं का एक इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अमृता कस्तूरे ने छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य से जुड़े विस्तृत दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में एक निश्चित लक्ष्य तय करना एवं उसकी दिशा में समर्पित होकर आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है ।

महाविद्यालय में उनका हार्दिक स्वागत करते हुए उनकी उत्कृष्ट शिक्षा एवं हर क्षेत्र में उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए सतत प्रयासरत देने का वचन दिया है ।

उन्हें परीक्षा से संबंधी समस्त नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए परीक्षा का सामना करने की विधि से ही अवगत कराया ।

अनुशासन का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन ही मनुष्य को एक संवेदनशील एवं बेहतर मनुष्य बनाता है ।

को-ऐड शिक्षण व्यवस्था का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के लैगिंक आधार पर महाविद्यालय में कोई विभेद नहीं किया जाएगा एवं दोनों ही वर्गों की मर्यादा का सम्मान किया जाएगा परंतु उन्होंने आगाह किया कि यह अनिवार्य है कि छात्र-छात्रा भी दोनों वर्गों की एक क्षीण लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखें एवं एक दूसरे से सम्मान पूर्वक एवं प्रेम पूर्वक संवाद बनाए रखें ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिलाई-3 महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ मंजुला गुप्ता ने विशेष तौर पर विज्ञान के छात्राओं को प्रायोगिक कक्षाओं का महत्व बताते हुए सफलता के लिए उन्हें पहले से ही सिद्धांतों के प्रति सचेत रहना चाहिए ताकि प्रायोगिक कक्षा उनके लिए आसान हो जाए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन का यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव ही नहीं बल्कि मील का पत्थर है ।

यहां वे विद्यालय की शिक्षा से महाविद्यालय शिक्षा में प्रवेश करते हैं। उनकी उम्र का यह पड़ाव उन्हें निर्णय एवं चुनाव की स्वतंत्रता देता है ,तथा उनके लिए भविष्य की अनके दिशाएं खोलता है ।यहां उन्हें अपनी स्वतंत्रता पर अंकुश रखते हुए संतुलित निर्णय ही उन्हें अपनी वांछित मंजिल तक पहुंचाएगा।

छात्रों के कार्यक्रम के पूर्व प्राचार्य महोदय ने नवनियुक्त अतिथि व्याख्याताओ का भी महाविद्यालय के स्वागत करते हुए उन्हें संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार का एक अभिन्न हिस्सा समझते हुए वे अपना शत प्रतिशत महाविद्यालय को दे ।

छात्रों की रुचि का ख्याल करते हुए उनके व्यक्तित्व के बहुआयामी एवं सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर वे , विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करते रहे एवं उनका उत्साहवर्धन करते रहे। कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता प्रीति चंद्राकर ,डॉ नुसरत जहां, डॉ नीता अग्रवाल, डॉ डॉली सोनी, हरि प्रकाश ,जिज्ञासा पांडे ,डॉ रितु मिश्रा, अमित कुमार शर्मा, साफीमा परवीन राशि प्रकाश रात्रे मौजूद थे।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।