स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया सुपेला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”- करन साहू की रिपोर्ट

दुर्ग- स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने आज सुपेला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की यहां उन्होंने ट्रीटमेंट, दवाओं की उपलब्धता, खाने-पीने की उपलब्धता आदि के संबंध में  जानकारी ली। मरीजों से उन्होंने पूछा की दवाएं मुफ्त मिल रही है या नहीं। मरीजों ने बताया कि दवा और खाना-पीना मुफ्त में मिल रहा है यहां  अस्पताल में अच्छी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां रिनोवेशन कार्य की भी प्रशंसा की।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि यहां अतिरिक्त बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तथा डीएमएफ के माध्यम से यह कार्य कराए गए हैं। पहले अस्पताल में काफी सीपेज की शिकायतें थी जो शिकायतें ठीक हो गई है। अस्पताल में आधारभूत संरचना को ठीक करने के लिए एवं पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां ओपीडी की संख्या आदि के संबंध में भी जानकारी ली तथा डॉक्टरों से कहा कि यह भिलाई के बीचो बीच स्थित बड़ा हॉस्पिटल है यहां मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें तथा किसी भी तरह की अतिरिक्त जरूरत हो तो इस संबंध में शासन को अवगत कराएं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।