Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में पहुंचे कलेक्टर प्रभात मलिक जानें शासन की योजनाओं के बारे क्या कहा

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

मैनपुर-स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में 74 पंचायत के सैकड़ो मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम स्वच्छता समिति के सदस्य पहुंचे

तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग मैदान मे आज शुक्रवार को स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे पूरे मैनपुर विकासखण्ड के 74 ग्राम पंचायतो से सैकड़ों की संख्या मे मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम स्वच्छता समिति के सदस्य, रसोईया, सहायिका एवं ग्रामीण महिला पुरूष शामिल हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मागांधी की छायाचित्र की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में शामिल होने गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक जैसे ही पहुंचे उपस्थित सैकड़ो लोगो की भीड़ ने उनका जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य श्रीमति ललिता यादव, सरस्वती नेताम, नवीना मरकाम, सरपंच देहारगुड़ा श्रीमति डिगेश्वरी सांडे, सरपंच गोबरा रामस्वरूप मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुपम आशीष टोप्पो, तहसीलदार वसीम सिद्दकी, स्वास्थ्य पंचायत मैनपुर ब्लाॅक समन्वयक श्रीमति पार्वती नागेश विशेष रूप से उपस्थित थे।

स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा आज इस सम्मेलन के माध्यम से जितने भी आवेदन प्राप्त हुए है सभी आवेदनो पर 15 दिनों के भीतर कार्यवाही कर निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर मैनपुर विकासखण्ड के इंदागांव उपस्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह में दो दिन डाॅक्टर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है जिस पर उपस्थित सैकड़ो लोगो की भीड़ ने जमकर तालिया बजाकर स्वागत किया सम्मेलन के माध्यम से इंदागांव में डाॅक्टर व्यवस्था करने की मांग प्रमुखता से किया गया था। कलेक्टर ने कहा आज हम सबको इस सम्मेलन के माध्यम से यह संकल्प लेना है कि हर हाल में पूरे क्षेत्र को कुपोषण मुक्त करना है सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, सहायिका और पंचायत प्रतिनिधि समन्वय बनाकर कुपोषित बच्चो के स्वास्थ्य के सुधार के लिए घर -घर दस्तक देकर एक -एक बच्चो की पंजी संसारण कर शत्प्रतिशत कुपोषण मुक्त करने की बात कही है।

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा शासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित किया जा रहा है और इन योजनाओ को आम लोगो तक पहुंचाने का कार्य हमारे मितानिन बहनो द्वारा बखूबी किया जा रहा है, उन्होने आगे कहा आज स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन मे जो भी आवेदन व मांग पत्र प्राप्त हुआ है सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने कहा यहा सम्मेलन में उपस्थित हमारे मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता बहने कोरोना काल में अपना जो योगदान दिया है वह अपने आप में एक मिशाल है जिसका जितनी तारीफ किया जाये कम है। सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने मितानिन दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतो में मितानिन बहनो का सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक पार्वती नागेश, जिला अधिकारी बसंत कुमार जैन, कन्हैया लाल नागेश, उपवंन्तिन यादव, धनबती धु्रव, दुलेश्वरी पटेल, मालती कपिल, मालती यादव, श्यामा नागेश, मोनिका निर्मलकर, चंचल, सविता जगत, टिकेश्वरी बघेल, जमुना प्रधान, तेजमनी यादव, पिंकी सिन्हा, रायमती मांझी, हेमलता वैष्णव, पुष्पा सोरी, चेतन यादव, पुष्पा कपिल, साहिदा बेगम, पुष्पा मरकाम, बुधियारिन, रेवती पुजारी, हंसराज, निर्मला, तिजिया बाम्बोड़े, हेमंत परदे, कन्हैया नागेश, सजनी जगत, सुशीला मरकाम, यशोदा मरकाम, कृष्णा तिवारी, सुरूज बाई, पुराईन बाई, जमुना नागेश, गयाबाई सिक्का, सुमन नेगी, नीराबाई, मैनाबाई, पुष्पाबाई सहित सैकड़ों की संख्या मे महिला पुरूष उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन पार्वती नागेश ने किया।

Exit mobile version