*ओदरागहन में चलाया स्वच्छता सप्ताह*
पाटन क्षेत्र के दक्षिणी छोर में स्थित ग्राम पंचायत ओदरागहन के युवा सरपंच जिनेश जैन के नेतृत्व में स्वच्छता सप्ताह चलाया जा रहा जिसमे ग्राम पंचायत के समस्त वार्डो के पंचों द्वारा सम्पूर्ण गांव की साफसफाई की जा रही है। ग्राम के गांधी चौक, शिव मंदिर चौक, अटल चौक, बाजार चौक, तालाब किनारे, उपस्वास्थ्य केंद्र के आस पास, पंचायत प्रांगण सहित समस्त वार्डो की साफ़सफाई की जा रही है। सरपंच जिनेश जैन ने बताया हम सब जानते हैं कि हम रोज़ाना स्वास्थ्य के आने वाले जोखिम से पूरी तरह से अवगत हैं, और इसने स्वच्छता को हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। असल में, बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू जैसे नई दुनिया के विशाल रोगों को स्वच्छता की कमी के साथ संबद्ध किया गया है। हम आज बेहतर स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में काम करते हैं, तो इससे निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को मदद मिलेगी। स्वच्छता एक आदत है जिसे महत्व दिया जाना चाहिए और कम उम्र से ही बच्चों में इसकी शुरुआत की जानी चाहिए। स्वच्छता सिर्फ हमारे शरीर के बारे में नहीं होना चाहिए; इसे हमारे परिवेश को अच्छा बनाए रखने पर भी ध्यान देना चाहिए।
पंचों ने बताया कि कूड़े करकटो के साथ साथ स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर की भी सफाई अतिआवश्यक है इसीलिए हम सबने समस्त वार्डो में जाकर लोगो को अंगों की साफ सफाई के लिए विशेष आग्रह किया है। आने वाले माह 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस तक साफ सफाई का कार्य किया जाएगा । महापर्व दीपावली के सुअवसर पर यह स्वच्छता सप्ताह चलाया जा रहा है। स्वच्छता के साथ साथ लोगो को सफाई हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उक्त दौरान नेमिन साहू, तुजेश्वरी यादव, जानकी साहू, सरिता साहू, पुष्पा साहू, ओमकार साहू, नेमिन नंद साहू सहित समस्त पंच गण उपस्थित रहे।
