स्वच्छता तन और मन दोनों के लिए आवश्यक-जिनेश

‘स्वच्छता ही सेवा है’ हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है- महात्मा गाँधी

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट

दुर्ग/पाटन- आज पाटन क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर स्थित ग्राम पंचायत ओदरागहन सरपंच ,युवा रत्न जिनेश जैन राजा के नेतृत्व में मितानिनों के साथ मिलकर स्वछता का संदेश देते हुये ग्राम के गांधी चौक, वेलनेस सेंटर के पास, शिव मंदिर चौक सहित बाजार चौक की सफाई की। सरपंच जैन ने बताया कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।
स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।

महात्मा गांधी ने कहा था- ‘स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम के मुख्य चौराहे पर सभी ने ग्राम को सदैव स्वच्छ रखने के लिएसल शपथ ग्रहण किया। इस दौरान सरपंच जिनेश जैन, पूर्व सरपंच भूमिका गंजिर, तारेश्वरी साहू, दुलेश्वरी साहू, रूखमणी साहू, गीता साहू, बिमला साहू, हेमलता साहू, निर्मला बाई,देवकी साहू, रेवती साहू शामिल रहे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।