स्कूल शिक्षा विभाग ने किया दशहरा दीपावली व शीतकालीन,ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख घोषित

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”संतोष देवांगन

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर ने आदेश जारी किया है कि शासकीय अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं D.Ed, B.Ed, M.Ed कॉलेजों में दशहरा व दीपावली एवं शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख घोषित कर दी है।

छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सचिव श्री राजेश सिंह ने आदेश जारी करते हुए पत्र प्रेषित कर बताया है कि

1- दशहरा, अवकाश ’13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर’ तक – कुल 4 दिन

2- दीपावली, अवकाश ‘2 नवंबर से 6 नवंबर’ तक – कुल 5 दिन

3- शीतकालीन, अवकाश ’24 दिसंबर से 28 दिसंबर’ तक – कुल 5 दिन

4- ग्रीष्मकालीन, अवकाश ‘1 मई 2022 से 15 जून 2022’ तक – कुल 46 दिन की अवकाश घोषित की है।

उन्होंने सभी सामाजिक स्कूल संस्थाओं को भी इस विषय से अवगत करने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सचिव श्री राजेश सिंह ने आदेश जारी करते हुए पत्र जारी कर दिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।